हरेली के दिन गैठानो में कृषि यंत्र नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा सहित कृषि में काम आने वाली सभी यंत्रों की होगी पूजा, अर्चना की गई। पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और आज गोमूत्र खरीदी का भी शुभारंभ हुआ।
ये भी पढें - पहाड़कीआयरनलेडीकीकहानीबड़ीदिलचस्प, मिनटोंमेंजोड़देतीछोटी–बड़ीगाड़ी
कबीरधाम जिले में छत्तीसगढ़ी हरेली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। गौठान में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पारंपरिक कृषि यंत्रों और औजारों का पूजा किया गया, साथ ही गौ पूजा की गई गौठानों ने ग्रामवासियों के बीच गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्साकशी, भौंरा, नारियल फेंक सहित छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ी जीवन शैली संस्कृति को बढ़ावा देने और उन्हें संरक्षित रखने के लिए छत्तीसगढ़ी जीवन शैली और प्रकृति से जुड़ा प्रदेश के पहला तिहार हरेली को पूरे राज्य में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सावन के अमावस्या पर मनाया जाने वाला यह त्यौहार हरियाली का संदेश देती है। हरेली में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कृषि, सांस्कृतिक परम्परा, लोक पर्व एवं पर्यावरण के महत्व की झलक दिखाई देती है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और महत्ता से जुड़े हरेली त्यौहार को कबीरधाम जिले में धूमधाम से मानने के लिए विशेष आयोजन किया गया । हरेली के दिन गैठानो में कृषि संबंधी सभी यंत्र नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा सहित कृषि में काम आने वाली सभी यंत्रों का पूजा अर्चना की गई ।
इस अवसर पर जिले में गौमूत्र क्रय का शुभारंभ गौठान ग्राम बिरकोना विकासखण्ड कवर्धा और गौठान ग्राम बिरेन्द्रनगर विकासखण्ड सहसपुर लोहारा में कि गई, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची ममता चंद्राकर विधायक ने क्षेत्रवासियों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी
Comments (0)