Praveen Deshmukh: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण देशमुख (Praveen Deshmukh) ने दावा किया है कि, मध्यप्रदेश में भाजपा, कांग्रेस के कई मौजूदा विधायक विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे। ऐसे कई पूर्व और वर्तमान विधायक उनकी पार्टी से संपर्क कर रहे है।
चुनाव लड़ने का ऐलान
उन्होंने आगामी चुनाव में सभी 320 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। बैतूल में शिवाजी जयंती पर कुंबी समाज संगठन के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रवीण देशमुख ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में पार्टी का संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। पार्टी यहां बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी।
बेरोजगारी प्रदेश में बड़ा मुद्दा है
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी प्रदेश में बड़ा मुद्दा है। संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए भी पार्टी यहां सरकार बनने पर काम करेगी। फिलहाल संविदा में युवकों की जवानी निकल जाती है और बाद में सरकार उन्हें टाटा बाय बाय बोल देती है। ऐसे कर्मचारियों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया जाता है। पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनती है तो यहां संविदा नियुक्ति पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
कई लोग आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे
वही रोजगार से जुड़ने के लिए कई ऐसे माध्यम बनाए जाएंगे, जिससे जॉब पैदा हो। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के भी कई लोग आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे। प्रवीण देशमुख ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर राज्य में विस्तार कर रही है। मध्यप्रदेश में भी इसका संगठन मजबूत हो रहा है।
पार्टी रणनीति बना रही
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने यह भ्रष्टाचार का जो पहाड़ खड़ा किया है उसे तोड़ने के लिए भी पार्टी रणनीति बना रही है। यहां हर सीट पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कई सामाजिक संगठन पार्टी से जुड़ने के लिए तैयार है और कई पूर्व और वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी में जुड़ने जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के कई मौजूदा विधायक आम आदमी पार्टी से जल्दी जुड़ेंगे।उन्होंने बताया कि पार्टी यहां बिजली बिल के मुद्दों समेत बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। यहां दिल्ली मॉडल की तर्ज पर स्कूल बनाए जाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। बिजली बिल के लिए जीरो बिल पॉलिसी लागू की जाएगी।
ये भी पढ़े- Sanjay Raut: संजय राउत का आरोप, महाराष्ट्र और मराठियों के सबसे बड़े दुश्मन है अमित शाह
Comments (0)