रायपुर - राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस-बीजेपी ने अपनी-अपनी तैयारियों में धार देना शुरु कर दिया हैं। जहां एक ओर बीजेपी ने चुनाव जितने के लिए अपनी कमर कास ली है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार बीजेपी की कमियों को गिनवा रही है। इसी कड़ी में सीएम बघेल (CM Baghel) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ता ही बीजेपी को जीतने नहीं देगी। उन्होंने (CM Baghel) कहा कि, बीजेपी आई तो किसानों को लाभ नहीं मिलेगा। सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, BJP राज्य में गलती से भी नहीं आएगी।
बीजेपी छत्तीसगढ़ में गलती से भी नहीं आएगी - CM Baghel
आपको बता दें कि, सीएम बघेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के 2023-24 का लक्ष्य मिलने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी छत्तीसगढ़ में गलती से भी नहीं आएगी। बीजेपी कार्यकर्ता ही बीजेपी को जीतने नहीं देंगे। सीएम ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में कामों की प्रशंसा पीएम मोदी ने भी की है। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि, BJP नेता घड़ियाली आंसू ना बहाए।
सीएम बघेल ने हिंदू राज्य को लेकर दिया बड़ा बयान...
सीएम बघेल ने इस दौरान हिंदू राज्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती अविमुक्तेश्वरानंद के बयान हमें हिंदू नहीं रामराज्य चाहिए को लेकर कहा कि, रामराज्य की बात शंकराचार्य ने सही कही है। सीएम ने आगे यह भी कहा कि, हिंदू राष्ट्र की मांग केंद्र सरकार से करें। जब अच्छा होता है तो उसे रामराज्य कहते है। रामराज्य की परिकल्पना महात्मा गांधी ने की थी। अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए सीएम ने कहा कि, छग सरकार भी रामराज्य की दिशा में काम कर रही है।
Comments (0)