संवाददाता दिनेश नथानी CG NEWS : भानुप्रतापपुर। गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोगों की परेशानी दोहरी हो गई है। बार-बार अघोषित बिजली कटौती से नागरिक अच्छे खासे परेशान हो गए हैं। दिन में दस से बारह बार बिजली बंद होना यहां आम बात हो चुकी है। इसके अलावा रात में भी यदि बिजली चली गई तो घंटों तक वापस नहीं आती। भीषण गर्मी में कुलर-पंखे बंद होने से लोगो मे बेचैनी बढ़ जाती है।आज क्षेत्रीय विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने ग्रामीण किसानों नगरवासियों, व्यापारियों, को गर्मी में हो रही समस्या को लेकर आज कार्यकर्ता सहित भानुप्रतापपुर विद्युत विभाग पहुच विज्ञापन सौंपा।
शहर का तापमान इन दिनो 28 से 30 डिग्री के भी ऊपर चल रहा हैं। ऐसेे में गर्मी से राहत दिलाने वाले संसाधन बंद होने से लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच जा रहा है। यहां का बिजली विभाग बिजली की आंख मिचौली को रोकने मे नाकाम साबित हो रहा है। विभाग द्वारा मानसून पूर्व मेनटेनेंस के लिए बिजली बंद किया गया था। इस मेनटेनेंस से कोई सुधार नहीं दिख रहा है। इसके अलावा अब यहां के अधिकांश मोहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या भी खड़ी हो गई है। वोल्टेज इतनी कम है कि कूलर व पंखे बेहद कम गति से चल रहे हैं।
MP/CG
Comments (0)