MP NEWS - भोपालवासियों को एक नए अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है। राजधानी में एक नया जिला अस्पताल खुलेगा। इस अस्पताल का संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा। ( MP NEWS ) प्रदेश की राजधानी में यह दूसरा जिला अस्पताल होगा। वर्तमान में जय प्रकाश जिला चिकित्सालय है, लेकिन यहां मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।
94 करोड़ रूपए आएगी लागत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस नए जिला अस्पताल की लागत करीब 94 करोड़ रूपए आएगी। इस अस्पताल में 300 बिस्तर होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले दिनों विभाग के अधिकारियों ने सुल्तानिया अस्पताल की बिल्डिंग का अवलोकन भी किया था। जिसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई है।
पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन करेगा बिल्डिंग रेनोवेशन
सुल्तानिया अस्पताल की बिल्डिंग बहुत पुरानी हो चुकी है। इसका कई बार रेनोवेशन भी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी बिल्डिंग में कई जगहों पर दरारें पड़ रही हैं। इसलिए इस बिल्डिंग को प्रापर तरीके से और मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन बिल्डिंग का पुर्ननिर्माण करेगा।
पहले था बिल्डिंग में महिला चिकित्सालय
इससे पहले इस बिल्डिंग में महिला चिकित्सालय था। जो कि गांधी मेडिकल कॉलेज के अधिनस्थ था, लेकिन अब सुल्तानिया महिला चिकित्सालय हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट हो चुका है। फिलहाल यह बिल्डिंग खाली पड़ी है। बिल्डिंग में कई असामाजिक तत्वों का जमघट बना रहता है।
क्या कहते हैं अधिकारी –
स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े कहते हैं कि शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए एक ओर बड़े अस्पताल की जरूरत है। सुल्तानिया अस्पताल की बिल्डिंग को विभाग के अधिनस्थ करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा। अस्पताल में सभी जरूरी चिकित्सा उपकरण और पर्याप्त स्टॉफ भी रहेगा।
Written By – DILEEP PEL
ये भी पढ़ें - SpaceX : एलन मस्क का ड्रीम प्रोजेक्ट ध्वस्त, दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट स्टारशिप लॉन्च के चंद मिनट बाद ही हुआ फेल
Comments (0)