अनाज के दामों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के परे दालों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। भले ही दलों की नई फसल बाजारों में आनी शुरू हो गई है, लेकिन अभी दालों के भाव में कमी नहीं आ रही है। ऐसे में बीते एक महीने में तुअर दाल सहित सभी दालों के भावों में 15 से 20 रूपए तक का इजाफा देखा गया है। आने वाले इन दिनों में अनाज समेत दलों की बड़ी मात्रा बाजारों में उतरने वाली है। तुअर, चना, मूंग सहित अन्य दलों की आवक बड़ी मात्रा में शुरू हो जाएगी। उसके बाद ही दलों के भाव में कमी आ सकती है।
अनाज के दामों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के परे दालों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। भले ही दलों की नई फसल बाजारों में आनी शुरू हो गई है, लेकिन अभी दालों के भाव में कमी नहीं आ रही है।
Comments (0)