CG NEWS : बलौदाबाजार। चुनाव की तारीखों का ऐलान तो हो चुका है। लेकिन अभी तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और दावेदारों को टिकट का इंतेजार है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है अभी तक उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है। ऐसे में कई विधानसभा क्षेत्रों में सीटिंग विधायकों का कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे है।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां से कांग्रेस के कार्यकर्ता सीटिंग विधायक शकुंतला साहू का पूरजोर विरोध करते दिखाई दे रहे है। दरअसल, यहां कार्यकर्ताओं में विधायक को लेकर असंतोष का माहौल है। कार्यकर्ता बैठकों में खुलकर विधायक का विरोध कर रहे हैं।वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि, कसडोल विधानसभा के कार्यकर्ता और दावेदार विधायक शकुंतला साहू पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे है। इस दौरान विधायक के साथ कार्यकर्ताओं की बहस भी हुई। इस बहस का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
Comments (0)