मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां कहेगी वहीं पर काम करूंगा. पार्टी ने मुझे काफी कुछ दिया. मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने 4 बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाया. संगठन के लगभग सभी पदों पर मैं रहा. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर मुझसे कहेगी तो दरी भी बिछाऊंगा. बीजेपी के अंदर कोई ये न सोचे कि मेरे बिना काम नहीं चलेगा.
शिवराज ने कहा, “पार्टी जो काम मुझसे कहती है वो करता हूं. लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में मैं जा रहा हूं. मैं मध्य प्रदेश के बाहर भी जा रहा हूं. मैं मध्य प्रदेश के अलावा 19 राज्यों में चुनाव प्रचार करके आया हूं जो मुझे कहा गया. एक बात पक्की है बीजेपी में. कोई ये न सोचे कि मेरे बिना काम नहीं चलेगा, यहां किसी के बिना भी काम चलता है. ये अहम किसी को पालने की जरुरत नहीं है. जो काम मिले उसे करते चलो.”
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं जनता से मिलने का अवसर नहीं छोड़ता हूं. मैं अक्सर लोगों से मिलने की कोशिश करता रहता हूं.” एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम मोहन यादव बहुत परिश्रम कर रहे हैं. उन्होंने अच्छी शुरुआत की है. प्रदेश को एक सक्षम नेतृत्व मिला है और वो बढ़िया काम कर रहे हैं.
सत्ता सम्मेलन में कांग्रेस और उसके नेताओं पर हमला करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सच यह है कि कांग्रेस आज कहीं नहीं है. देश की सबसे पुरानी पार्टी की ऐसी दुर्गति होगी किसे ने सोचा नहीं था.
Comments (0)