दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद इंदौर में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की है। साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी दी है। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने 30 से अधिक संस्थानों को सील कर दिया है। ये सभी नियम के विरुद्ध संचालित हो रहे थे। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि एक महीने के अंदर तलघर से पार्किंग की जगह पर बनी दुकानें, कोचिंग और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को हटा लिया जाए। अन्यथा रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी।
बेसमेंट में चल रहे संस्थानों और व्यवसायों पर इंदौर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इंदौर में अभी 30 संस्थानों को सील किया गया है। साथ ही प्रशासन ने अन्य लोगों को एक महीने की मोहलत दी है।
Comments (0)