MP में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना हैं। नजदीक आते ही विभिन्न दलों ने अपनी तैयारियां भी आरंभ कर दी हैं। बीजेपी- कांग्रेस सत्ता में आने के लिए लगातार जोर-आजमाइश कर रही हैं। ( MP )दोनों ही दलों के नेता लगातार राज्य के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं। वहीं अपनी तैयारियों को देखने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिवों को जिलों के प्रभार दिए हैं।
ये सचिव जिलों का प्रवास करके तमाम कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे
आपको बता दें कि, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए अपने राष्ट्रीय सचिवों को जिलों का प्रभार दिया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी सचिव जिलों का प्रवास करके वहां के तमाम कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसके अलावा ये सचिव, मतदान केंद्र स्तर पर सहयोगी संगठनों की तैयारियों की भी समीक्षा करके प्रतिवेदन प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे।
ये बनाए गए हैं प्रभारी
- कुलदीप को इंदौर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, रायसेन, विदिशा और सीहोर का प्रभारी बनाया गया हैं।
- संजय कपूर को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया का प्रभारी बनाया गया हैं।
- सीपी मित्तल को टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना और रीवा का प्रभारी बनाया गया हैं।
- शिव भाटिया को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर और राजगढ़ का प्रभारी बनाया गया हैं।
- संजय दत्त को खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, हरदा, देवास, शाजापुर और आगर मालवा का प्रभारी बनाया गया हैं।
ये भी पढ़ें - Rajasthan Politics: सीएम गहलोत की सभा में हुई लड़ाई, MLA आपस में भिड़े, जानें क्या है वजह
Comments (0)