एमपी के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के बाद कोहरे का असर देखने को मिला है। इस बीच फिर एमपी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है वहीं बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं, वहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक- एमपी के रीवा, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जिलो में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
जबलपुर-नर्मदापुरम समेत जिलों में ओले गिरेंगे
मध्यप्रदेश के जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं वहीं, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में बादल रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इसके चलते प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के चंबल, रीवा और सागर सभागों के जिलों में कहीं कहीं पर ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान ग्वालियर और शहडोल संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
Comments (0)