CM Shivraj Singh - पीसीसी चीफ कमलनाथ के द्वारा विधायकों के बारे में दिए गए बयान दिया था। इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उनपर चौतरफा प्रहार किया हैं। इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह ( CM Shivraj Singh ) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला हैं।
मुझे कमलनाथ पर तरस आता है - CM Shivraj Singh
सीएम शिवराज सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, मुझे कमलनाथ पर तरस आता है। बहुत बार ऐसा लगता है कि,उन पर उम्र अब हावी हो रही है। अब वह बोलते है कि, विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। सीएम ने आगे यह भी कहा कि, लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि की हैसियत भी संविधान में बताई गई है और कांग्रेस यह जानती है कि, सीएम विधायक ही चुनते हैं।
सीएम ने कमलनाथ को दिलाई उनकी सरकार गिरने की याद
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने इसी बहाने पीसीसी चीफ कमल नाथ को उनकी सरकार गिर जाने की याद दिलाते हुए कहा कि, वे पहले भी कहते थे कि मुझे जरूरत नहीं है तो लोग निकल कर आ गए । अब एक बार फिर अभी से कमलनाथ बोल रहे हैं कि, मुझे जरूरत नहीं है, जाओ जहां जाना हो। अपने आप को कहलवाते हैं भावी मुख्यमंत्री, अवश्यंभावी सीएम और कहते हैं विधायकों की जरूरत ही नहीं है। अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है। उन्होंने कहा कि, जिसका नेता बोल रहा हो मुझे जरूरत ही नहीं है। यह उनका अहंकार ही है।
आप मामा तो हो ही नहीं सकते
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि, पता नहीं कमलनाथ क्या-क्या बोलते हैं। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने कहीं बोला है कि, मैं न चाय बेचने वाला हूं, न मामा हूं, आप मामा तो हो ही नहीं सकते। सीएम ने कहा कि, मामा तो वह होता है, जिसके दिल में बहनों और बेटियों के लिए इज्जत होती है। आप किसान नहीं हो सकते, क्योंकि, आप ने किसानों से किए वादे कर्जमाफी को पूरा नहीं किया।
सीएम ने कमलनाथ के चाय वाले बयान पर किया पलटवार
सीएम ने कमलनाथ के चाय वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, चाय वाला तो कोई गरीब ही हो सकता है। सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कारपोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं।
Comments (0)