मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का इन दिनों नर्मदाचंल क्षेत्र में सक्रिय( MISSION-23 ) है। एक बार आज कमलनाथ सिवनी-मालवा विधानसभा में आएंगे और( MISSION-23 ) जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जय स्तम्भ चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे मंडलम सेक्टर की बैठक और पत्रकार वार्ता करेंगे।
समाज कल्याण प्रकोष्ठ यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
मंडलम सेक्टर की बैठक और पत्रकार वार्ता करेंगे।
कमलनाथ 20 दिन में दूसरी बार जिले में आ रहे
कमलनाथ 20 दिन में दूसरी बार जिले में आ रहे है। 5 अप्रैल को ही पिपरिया विधानसभा की बनखेड़ी में कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था। कमलनाथ का बार-बार जिले में दौरा कहीं न कहीं भाजपा के कब्जें वाली विधानसभा सीटों में सेंध करने से जोड़ा जा रहा है।
भाजपा के गढ़ में कांग्रेस की सेंध लगाने की कोशिश
नर्मदापुरम, सोहागपुर, सिवनी-मालवा, पिपरिया चारों की सीटों पर भाजपा का कब्जा है। कई सालों से इन पर भाजपा ही जीत रही है। विधानसभा चुनाव 2023 में विस सीटों पर कांग्रेस हथियाना चाहती है। प्रदेश में कांग्रेस के पास कमलनाथ एक अच्छा चेहरा है। उनका दौरा, जनसभा कराकर कांग्रेस जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है। ताकि भाजपा के गढ़ में कांग्रेस सेंध लगा पाएं।
READ MORE:Godhra Case: गोधरा कांड के 8 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
Comments (0)