हिंदी सिनेमा की शानदार अभिनेत्री एवं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आज यानी की गुरुवार को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचीं। फिल्म अभिनेत्री हेमा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी। आपको बता दें कि, अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले हेमा मालिनी इस्कॉन मंदिर पहुंचकर दर्शन किया।
हेमा मालिनी विक्रम उत्सव में शामिल होने उज्जैन आई हैं
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री एवं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी विक्रम उत्सव में शामिल होने के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म अभिनेत्री हेमा विक्रम उत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 8 बजे शामिल होंगी और शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगीं।
हेमा मालिनी ने पीएम मोदी का जताया आभार
इससे पहले बीजेपी सांसद हेमा मालिनी इस्कॉन मंदिर पहुंचीं और दर्शन किया। साथ ही उन्होंने श्रीमद् एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद का पूजन भी किया। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि, मैं मथुरा की सांसद बनकर बहुत काम कर रही हूं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार करते हुए कहा कि, मुझे फिर एक बार मथुरा से सांसद उम्मीदवार बनाया गया है।
Comments (0)