भोपाल मेट्रो का सितंबर यानी, 5 महीने के बाद ट्रायल रन होगा।(BHOPAL METRO) लिहाजा बाकी बचे कामों में तेजी लाई जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान काम की लगातार समीक्षा कर रहे हैं, तो अफसर भी अब मैदान में उतर गए हैं। मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी मेट्रो का काम देखने निकले। वे मेट्रो के 3 स्टेशन सेंट्रल स्कूल, बोर्ड ऑफिस चौराहा और (BHOPAL METRO)रानी कमलापति स्टेशन का निरीक्षण करने साइट पर पहुंचे। तीनों ही स्टेशन पर पीयर का काम 100% पूरा हो चुका है।
सुभाष नगर डिपो और स्टेशन निर्माण का सिविल वर्क तकरीबन अंतिम चरण में
गौरतलब है कि भोपाल में मेट्रो के करीब 6.22 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सितंबर में इस रूट पर ट्रायल रन भी कर दिया जाएगा। सुभाष नगर डिपो और स्टेशन निर्माण का सिविल वर्क तकरीबन अंतिम चरण में है। स्टेशन की 97 और डिपो की 261 डिजाइंस भी पूरी हो गई है। अब इनका इंटीग्रेशन किया जा रहा है। ताकि भोपाल मेट्रो रेल का प्रायोरिटी कॉरिडोर तैयार हो सके। ये डिजाइन्स वायर डक्ट पिलर, कंट्रोल सेंटर, ट्रैक, पावर सप्लाई बिल्डिंग समेत अन्य सिविल वर्क से जुड़ी हैं। बुधवार को एमडी सिंह ने स्टेशन समेत रूट का निरीक्षण किया था, जबकि गुरुवार को भी वे तीन स्टेशन पर पहुंचे।
READ MORE:Gujarat Riots: नरोदा हिंसा मामले में पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत सभी 69 आरोपी बरी
Comments (0)