मध्यप्रदेश के लिए साल 2024 घटनाओं से भरा रहा। राज्य में कई चौंकाने वाली घटनाओं ने पूरे देश का ध्यान खींचा। भ्रष्टाचार की भारी कार्रवाई से लेकर प्राकृतिक आपदाओं तक और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई से लेकर मासूम बच्चों की मौत तक, इन घटनाओं ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।
राजधानी में कार से मिला 11 करोड़ नकद
भोपाल में कार से मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नगद जनवरी में भोपाल के मेंडोरी गांव में इनकम टैक्स विभाग ने एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद जब्त किए। यह कार परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के सहयोगी की थी। शर्मा के घर और कार्यालय में छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति और चांदी बरामद हुई। इसे साल की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
1800 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश
अक्टूबर में बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया में गुजरात एटीएस और एनसीबी ने मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। 1.5 करोड़ प्रति लीटर कीमत के 840 लीटर ड्रग्स के लिक्विड के साथ कई अपराधियों की धरपकड़ हुई। यह कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट, कई की मौत
फरवरी में हरदा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से 60 घरों में आग लग गई। धमाके में कई लोगों की जान चली गई। फैक्ट्री में 15 टन बारूद रखा हुआ था, जो हादसे का कारण बना।
कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत
अक्टूबर में बांधवगढ़ के जंगल में 72 घंटे के भीतर 10 हाथियों की मौत हो गई। जांच में पता चला कि फंगस लगे कोदो खाने से यह हादसा हुआ।
मैहर में बस काटकर निकाले गए यात्रियों के शव
28-29 सितंबर की दरम्यानी रात बड़ा हादसा हो गया था। देर रात यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस हाईवा से टकरा गई जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी। जो जिंदा बचे, उनकी चीखें चारों और गूंजने लगी। दर्दनाक हादसा मैहर जिले में हुआ था। इस हादसे में 23 यात्री घायल हो गए थे।
रेत माफिया ने एएसआई को कुचला
मई में शहडोल जिले में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने एएसआई को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
स्टेट म्यूजियम में चोरी की नाकाम कोशिश
सितंबर में भोपाल म्यूजियम में 15 करोड़ की चोरी की कोशिश हुई। चोर दीवार से कूदते समय घायल हो गया और पकड़ा गया।
देश के सबसे बुजुर्ग भालू 'बबलू' की मौत
जनवरी में वन विहार, भोपाल में देश के सबसे बुजुर्ग भालू बबलू की मौत हो गई। 36 वर्षीय बबलू को 2006 में राजस्थान से बचाया गया था।
स्कूल की दीवार गिरने से बच्चों की मौत
अगस्त में रीवा जिले के एक स्कूल की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। स्कूल की जर्जर दीवार इस हादसे की वजह बनी।
मिट्टी की दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत
अगस्त में सागर जिले के शाहपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई। बच्चे मिट्टी के शिवलिंग बना रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
Comments (0)