CG NEWS: छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने अचानक करवट ले ली है और रात से ही गरज – चमक के साथ हुआ बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बूंदा-बंदी हो रही है। भीषण गर्मी और तेज धूप के बीच लोगों को आज राहत मिली है। इससे तापमान में भी असर पड़ेगा और पारा तीन से पांच डिग्री तक लुढ़क सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बढ़ते गर्मी के बीच राहत की खबर है। आगामी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। रविवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसके बाद आठ अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस साथ ही अंधड़(वायु गति 40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
MP/CG
Comments (0)