Ujjain: पूर्व राज्यसभा सांसद जयाप्रदा (Jayaprada) ने रविवार को उज्जैन में भगवान महाकाल का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में रुद्राभिषेक भी किया। इसके बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें भगवान महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट की।
जयाप्रदा ने कही ये बात
जयाप्रदा इसके बाद हरसिद्धि मंदिर भी देवी दर्शन के लिए पहुंची। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ''भगवान महाकाल की नगर उज्जैन आकर मैं खुद को धन्य मानती हूं। इस मंदिर में आकर भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।''
महाकाल लोक कि जमकर तारीफ की
अभिनेत्री ने इस दौरान श्री महाकाल लोक की जमकर तारीफ की। उन्होंने (Jayaprada) कहा कि इसके जरिए यहां के बारे में आने वाली पीढ़ी को जानकारी मिलेगी।
पीएम मोदी को किया धन्यवाद
जयाप्रदा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने श्री महाकाल लोक का निर्माण कराया है। देश के अन्य मंदिरों में भी इसी तरह के विकास कार्य हो रहे हैं।
हाल ही में ये बड़े चेहरे कर चुके महाकाल के दर्शन
इससे पहले, 26 मार्च को आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन किए थे। मंदिर समिति ने उनका सम्मान भी किया था। मंदिर में दर्शन के बाद श्रीश्री रविशंकर ने ई-कार्ट से महाकाल लोक का भ्रमण भी किया।
श्रीश्री रविशंकर के अलावा, क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, केएल राहुल और अथिया शेट्टी और उमेश यादव भी महाकाल के दर्शन करने के लिए महाकाल लोक आ चुके हैं।
Read More- MP News: भोपाल पहुंचे जेपी नड्डा, लाडली बहना योजना को बताया क्रांतिकारी कदम
Comments (0)