एमपी में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। राजधानी(AISHBAGH) भोपाल के ऐशबाग हॉकी स्टेडियम का नाम भी बदल दिया गया है। अब इसे स्व. कैलाश सारंग हॉकी स्टेडियम के नाम से पहचाना जाएगा। भोपाल की निगम परिषद में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया(AISHBAGH) गया है।साथ ही जहांगीराबाद से पुल पातरा रोड का भी नाम बदलने की जानकारी है, जिसे पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले की बरखेड़ा पठानी का नाम बदलते हुए लाल बहादुर शास्त्री नगर कर दिया गया था।
एमपी में नाम बदलने की कवायद
बतादें कि भोपाल में नाम बदलने को लेकर मुहिम जारी है। लालघाटी से सुल्तानिया तक की सड़क शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम बदलने का आदेश भी जल्दी ही हो सकता है। इसके साथ ही बीते दिनों ही बरखेड़ा पठानी का नाम लाल बहादुर शास्त्री कर दिया गया था।
ऐशबाग स्टेडियम का नाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता के नाम पर स्व. कैलाश सारंग हॉकी स्टेडियम होगा। भोपाल निगम परिषद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भोपाल शहर में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति, ग्राम पंचायत इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर और बरखेड़ा पठानी का नाम लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर परिवर्तित किया गया है। बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को जनरल बिपन रावत के साथ एक विमान दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह समेत 13 लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बलिदानी ग्रुप कैप्टन के नाम पर भोपाल में किसी एक सड़क का नाम करने की घोषणा की थी।
READ MORE :Mukhtar Ansari को 10 साल की सजा, गैंगस्टर केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
Comments (0)