इसी साल मप्र में विधानसभा चुनाव होना हैं। चुनाव को देखते हुए अब दलबदल भी होने लगा है। नेता अपनी पार्टी का दामन छोड़ कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री और रीवा राजघराने के महाराज पुष्पराज सिंह, डिंडौरी नगर परिषद अध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
पत्रकार मधुकर द्विवेदी, सुनीता सारस ने थामा बीजेपी का दामन
वहीं उनके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसकेअलावा डिंडौरी नगरपरिषद अध्यक्ष सुनीता सारस भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं। वहीं इन सभी के साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता प्राप्त की है। आपको बता दें कि, दोनों ही पक्षों के बीच दलबदल जारी है।अभी चुनाव में कुछ महीने और बाकी है। देखना यह है की यह सिलसिला थमता है या और बढ़ता है।
नरोत्तम मिश्रा ने पुष्पराज सिंह को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद , केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश संगठन महामंत्री, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुष्पराज सिंह और मधुकर द्विवेदी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डिंडोरी जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया उपस्थित थे।
Comments (0)