मप्र में चुनावी साल में शिवराज सरकार अपनी तीन बड़ी योजनाओं के ज़रिये सियासत का गेम चेंज़ करने की रणनीति बना रही है (MP BJP)। एक तरफ सरकार इन तीनों के जरिये महिलाओं,बुजुर्गों और युवाओं में पैठ मज़बूत करने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी इन योजनाओं को जनता तक ले जाने के लिए मैदान में प्रचार का बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में है।
शिवराज सरकार की गेम चेंजर पॉलिसी (MP BJP)
महिलाओं का साथ, युवाओं का हाथ और बुर्जुगों का आर्शीवाद, चुनाव जीतने के लिए सियासत में इन तीनों का भरोसा और विश्वास बहुत जरूरी है। मप्र में बीजेपी यह बात अच्छी तरह से जानती है, और यही वजह है कि नए साल की शुरुआत से ही बीजेपी ने इन तीनों वर्गों के लिए खास एक्शन प्लान तैयार किया है। 25 मार्च को शिवराज सरकार ने प्रदेश में लाडली बहना योजना लॉन्च की। 10 जून से प्रदेश की 2 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को सरकार हर महीने एक हजार रूपये महीना देगी। 13 अप्रैल को धर्मस्व विभाग ने तीर्थ दर्शन योजना पार्ट 2 के आदेश जारी किए। जिसके तहत सरकार 21 मई से 19 जुलाई तक 25 जिलों के 800 बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर लेकर जाएगी। 24 मार्च को सीएम शिवराज ने राज्य युवा नीति और युवा पोर्टल की शुरुआत की। और वहीं 2012 से गठित युवा आयोग में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमें एक साल में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई।
प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का बयान
बीजेपी को उम्मीद है कि इन तीनों योजनाओं के ज़रिये वो सूबे की सियासत का गेम और चुनाव का रुख अपने पक्ष में कर लेगी। यह और बात है कि वक्त से पहले बीजेपी अपनी इस रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहती। मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि, अगर लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना कांग्रेस को चुनावी हथकंडा दिखता है, तो जब कांग्रेस की सरकार आई थी तब उस समय उन्होंने इन योजनाओं को बंद करने का पाप किया था।
इसमें कोई शक नहीं कि लाड़ली बहना योजना का प्रदेश की महिलाओं में जबरदस्त क्रेज देखा गया है। 1000 रूपये महीना पाने को लाखों महिलाएं कतारों में आवेदन करती देखी गई है। युवा पॉलिसी, और 1 लाख नौकरी के साथ ही बुर्जुगों को हवाई यात्रा के बदले बीजेपी चुनावी गेम चेंज करने का प्लान बना रही है। बीजेपी इन योजनाओं के प्रचार के लिए प्रदेशभर में 15 मई से 15 जून तक विधायक और सांसदों के साथ अपनी पूरी फौज को मैदान में उतारने वाली है। ऐसे में देखना यह है कि कांग्रेस भाजपा की इस गेम चेंजिंग प्लान को तोड़ कैंसे निकालेगी।
कांग्रेस ने बताया छलावा
उधर कांग्रेस इन योजनाओं को जनता से छलावा करार दे रही है। इनके बदले कांग्रेस ने जनता से 500 रूपये सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रूपये महीना देने का वादा किया है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि, मध्य प्रदेश की सरकार कितना कर्जा इन योजनाओं को चलाने के लिए लिया है। बीजेपी को साफ संकेत मिल रहे हैं कि उनकी सरकार नहीं आना है ऐसी योजनाएं लाओ जिससे जनता आकर्षित हो सके।
Written By: Pradeep Talreja
बीजेपी 4 से 14 मई तक बूथ को मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करेगी – वीडी शर्मा
Comments (0)