एमपी के श्योपुर जिले से आग लगने की खबर सामने आई है, जिले में निजी ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से दो लोडिंग वाहन समेत करोड़ों का माल जलकर राख हो गए।
अज्ञात कारणों के चलते निजी ट्रांसपोर्ट में आग
ये घटना श्योपुर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर की है, सोमवार की सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच श्योपुर में अज्ञात कारणों के चलते निजी ट्रांसपोर्ट में आग लग गई, गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, दमकल ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
आग लगने से गोदाम के अंदर दो लोडिंग गाड़ी, व्यापारियों का कपड़ा, लाखों का पेंट, पुट्टी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। इस मामले में ट्रांसपोर्टर का आरोप है कि, आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Comments (0)