चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। बीजेपी प्रदेश में अब तक कुल 136 कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि, 230 विधानसभा सीटों में 94 विधानसभा सीटों पर अभी भी बीजेपी के कैंडिडेट की लिस्ट आने बाकी है।
सीएम शिवराज ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं, प्रदेश ने जो अनुशंसा भेजी थी उसी के अनुरूप सूची में नाम आए है। 230 में अब तक हमारी कुल 136 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी हैं। जल्दी ही बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी।'कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सूची कहां है, अब तो चुनाव की तारीख भी आ गई है। लेकिन कांग्रेस की सूची का पता नहीं है। हमारे उम्मीदवार मैदान में है और भारतीय जनता पार्टी की तैयारी चल रही है। लेकिन कांग्रेस में अंदरूनी कलह मची हुई है। साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व में चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं। अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने अस्तित्व की संपूर्ण योग्यता झोंकर हम लोग काम करेंगे और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। क्योंकि यही प्रदेश और प्रदेश की जनता के हित में है।हरिद्वार और ऋषिकेश में मुलाकात और चिंतन करेंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बीते दिन (9 अक्टूबर) को वह हरिद्वार और ऋषिकेश जा रहे हैं। वह वहां के लोगों से मुलाकात करेंगे और साथ ही मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर चिंतन भी करेंगे। वह कल यानी 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश लौट कर विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे। आखिर में उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद भी किया।Read More: राहुल गांधी का एमपी दौरा बीजेपी के लिए फायदेमंद: Kailash Vijayvargiya
Comments (0)