मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा। यह योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी। यह कार्यक्रम 4 जुलाई को दोहपर 12 बजे होगा। रवीन्द्र भवन भोपाल में इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में MMSKY पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और उच्च शिक्षा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में जोड़ा जायेगा। इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा। वहीं योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप और नौकरी सरकार उपलब्ध कराएगी। आठ हजार से 10 हजार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
Comments (0)