पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हमेशा विवादों में रहने वाला पन्ना राज परिवार का विवाद एक बार फिर थाने पहुंचा है, और पन्ना की राजमाता जीतेश्वरी देवी ने अपनी ही ननद कृष्णा कुमारी सिंह पर हत्या करवाने के प्रयास करने का एक लिखित शिकायती आवेदन पन्ना कोतवाली थाने में सौंपा है, बता दें कि पन्ना राज परिवार में हमेशा से ही विवाद चला आ रहा है, और अब राजमाता जीतेश्वरी देवी की घर में घुसकर कथित तौर पर जान से मारने की कोशिश की गई, खुद राजमाता ने आज पन्ना कोतवाली में इस मामले को लेकर राजकुमारी कृष्णा कुमारी सिंह के खिलाफ एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया, उनका कहना है कि वह अपने निजी निवास पर अकेले सो रही थी। तभी रात 1:30 बजे के करीब कृष्णा कुमारी सिंह ने राज मंदिर पैलेस गांधी चौक के चौकीदार व अन्य 6 से 7 लोगों को शराब के नशे में धुत होकर हाथ में लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर भेजा। इसके बाद उन्होंने तेजी से शयन कक्ष का दरवाजा खटखटाया और अंदर घुसने का प्रयास किया, गालियों के साथ-साथ जान से मारने की भी धमकी दी
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हमेशा विवादों में रहने वाला पन्ना राज परिवार का विवाद एक बार फिर थाने पहुंचा है
Comments (0)