विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. गोविंद सिंह ( Govind Singh ) पंडोखर धाम पहुंचे। बता दें कि, यहां श्रीराम महायज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। इस दौरान वो पंडोखर धाम के महंत गुरु चरण दास महाराज जी से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने (Govind Singh) भागवत कथा सुनी। इसके साथ ही, पंडोखर धाम महंत का दरबार भी देखा।
गोविंद सिंह ने की पंडोखर सरकार की तारीफ
इस दौरान गोविंद सिंह ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि, मैंने बहुत से धाम देखे, मगर वास्तविकता में जो काम पंडोखर सरकार के महंत कर रहे हैं, वो प्रशंसनीय हैं। इस गरीब स्थान पर पंडोखर सरकार ने जंगल में मंगल कर दिया हैं। नेताप्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, जहां पर लोग रोजी-रोटी को तरसते थे आज वहां पर इन्होंने चमत्कार कर दिया है। जो बड़े-बड़े पूंजीपति वाले रोजगार नहीं दे सकते हैं, वह महाराज ने करके दिखा दिया हैं।
बागेश्वर धाम बीजेपी का प्रचार करते हैं
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने बागेश्वर धाम पर निशाना साधते हुए कहा कि, बागेश्वर धाम राजनीतिक आधार पर है, जो बीजेपी का प्रचार करते हैं, लेकिन पंडोखर धाम में सभी का समान सम्मान होता हैं। आगे उन्होंने पंडोखर धाम की तारीफ करते हुए कहा कि, एतिहासिक मंदिर को चमत्कारिक मंदिर बनाया है, जो इतिहास के पन्नों में हजारों सालों तक दर्ज रहेगा।
ये भी पढ़ें - Aditya Thackeray: आदित्य ठाकरे का बड़ा खुलासा, बोले – बीजेपी के डर से मातोश्री आकर रोए थे शिंदे
पंडोखर सरकार ने लहार विधानसभा को लेकर की भविष्यवाणी
वहीं पंडोखर धाम सरकार ने 2023 में लहार विधानसभा को लेकर भविष्यवाणी करते हुए बताया कि, गद्दी के माध्यम से 3 महीने बाद में लहार विधानसभा कौन जीतेगा भविष्यवाणी कर दूंगा लेकिन, अभी डॉक्टर गोविंद सिंह के अलावा यहां पत्ता नहीं हिलेगा।
ये भी पढ़ें - Narottam Mishra: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली दिग्विजय सिंह की चुटकी, बोले- वे घूम-घूम कर कांग्रेस को निपटाने का काम कर रहे
Comments (0)