भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जातिगत गणना के मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को समानता की बात करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बेहतर यह होगा विपक्षी दल जाति के बजाय गरीब कल्याण की बात करें, क्योंकि गरीब सभी जातियों, वर्गों और धर्म-समुदाय में होते हैं, इसलिए गरीबों के हक और उत्थान की बात करना ही न्याय संगत है।
विपक्षी दल जाति के आधार पर समाज को न बांटें
विजयवर्गीय गुरुवार को खरगौन जिले के भीकनगांव में अग्रवाल समाज की धर्मशाला में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जाति के आधार पर समाज को न बांटें। यह अंग्रेजों की नीति है- फूट डालो और राज करो। उन्होंने कहा कि भाजपा समानता की बात करती है, समरसता की बात करती है, लेकिन इसके उलट विपक्ष अंग्रेजों की नीति पर चल रहा हैRead More: पुलिस कांस्टेबल के 12 हजार पदों पर निकली भर्ती, महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन
Comments (0)