Kawasi Lakhma - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 12 साल बाद राज मंडाई (मेला) का आयोजन किया गया है। इस ऐतिहासिक मेला में प्रदेश के आबकारी मंत्री और सुकमा के कोंटा विधानसभा से विधायक कवासी लखमा ( Kawasi Lakhma ) भी शामिल हुए। इस दौरान लखमा ने खुद पर जंजीर के कोड़े बरसाए। इसके साथ ही हाथों में मोर पंख पकड़ कर उन्होंने पारंपरिक अंदाज में देवी-देवताओं की आराधना की। आबकारी मंत्री कवासी लखमा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
9 अप्रैल से मेला शुरू हुआ है, जो 12 अप्रैल तक चलेगा
दरअसल, 9 अप्रैल से मेला शुरू हुआ है, जो 12 अप्रैल तक चलेगा। इस मेला में CG के सुकमा, समेत पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और ओडिशा के देवी-देवताओं के देव विग्रह शामिल होते हैं। आस्था, परंपरा की झलक इस मेला में देखने मिलती है। बता दें कि, इस राज मंडाई में केरलापाल परगना के लोग आयोजन करवाते हैं। इस मेला और बस्तर के रीति-रिवाज संस्कृति को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां आते हैं।
Kawasi Lakhma ने खुद पर जंजीर से बने कोड़े बरसाए
बताया जा रहा है कि, आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी इस मेला में शामिल हुए। उन्होंने विधि-विधान से देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही पारंपरिक अंदाज में उन्होंने खुद पर जंजीर से बने कोड़े बरसाए। आबकारी मंत्री ने कहा कि, कोड़े बरसाना आसान नहीं हैं। हिम्मत देवी-देवता ही देते हैं। आबकारी मंत्री के अलावा वहां मौजूद कुछ और लोगों ने भी अपनी आस्था दिखाई। किसी ने मुंह में गालों के बीच से सरिया आर-पार किया तो किसी ने पारंपरिक नृत किया।
ये भी पढ़ें - CM Baghel: बिरनपुर घटना को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा – अफवाह फैलाने वालों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई
Comments (0)