एमपी में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कई जिले में लगातार जंगली हाथियों द्वारा लोगों पर हमले की घटना सामने आ रही है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर से सामने आयाहै। जिले में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई, युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है।
मामला अनूपपुर जिले के गोबरी गांव का
यह पूरा मामला अनूपपुर जिले के गोबरी गांव का है यहां हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गोवरी पगना एवं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भारी मात्रा में एकत्रित हो गई और हंगामा कर वन विभाग की टीम पर हमला करने लगी, ऐसे में घटनास्थल पर फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही खबर मिली है कि, ग्रामीणों ने वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के शासकीय वाहन को भी तोड़फोड़ दिया गया, स्थिति की जानकारी लगते ही अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार,अनूपपुर तथा जैतहरी थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल एवं गोबरी गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है।
ADG शहडोल जोन ने बताया
इस मामले में डी.सी. सागर ADG शहडोल जोन ने बताया, "दुखद घटना है। वहां जंगली हाथी मौजूद है जिसके कारण मृतक के पार्थिव शरीर तक नहीं पहुंच सके हैं.वहां फायरिंग की घटना में एक युवक और एक बुजुर्ग को गोली लगी है। वे अभी खतरे से बाहर हैं। फायरिंग की घटना की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है।
Comments (0)