रायपुर- CM Bhupesh Baghel will do Bhumi Pujan and inaugurate development works in Raipur and Rajnandgaon सीएम भूपेश बघेल 10 अगस्त को आज रायपुर और राजनांदगांव जिले के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होने वाला है इसी बीच मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना, रायपुर के 'लक्ष्य' इंडोर फायरिंग रेंज में 6 करोड़ 67 लाख के बजट से फायरिंग रेंज लक्ष्य बनाया गया है, इंडोर फायरिंग रेंज में दुर्घटना की संभावना कम है, इस कार्यक्रम में वनों का उद्घाटन और पुलिस वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। पुलिस विभाग को पौने 5 साल का नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उपलब्धि रही है, इसके बाद सीएम बघेल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से दोपहर 1.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे 1.40 बजे राजनांदगांव जिले के ग्राम डुमरडीहकला पहुँचेंगे। वहाँ से अपने से अपने विशेष वाहन से ग्राम सेम्हरा दैहान पहुँचकर वहाँ सीएम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह के जन्मस्थली ग्राम सेम्हरा दैहान में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम बघेल ग्राम डुमरडीहकला में किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौरान 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपये के 110 विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
Comments (0)