गृहमंत्री अमित शाह रविवार को ग्वालियर पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने इसदौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
हर बूथ पर 370 नए मतदाता जोड़ें
इसदौरान अमित शाह ने कहा कि सरकार की जनहित की अच्छी योजनाओं और कामों को जन-जन तक पहुंचाएं।हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को जोड़ना है। मतदाताओं से अधिक से अधिक संवाद करें, योजनाओं के बारे में बताएं और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ें।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे।
केंद्रीय गृहमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारिय़ों से संवाद भी किया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के उद्देश्य से ग्वालियर चंबल अंचल की चार लोकसभा सीटों की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई है।
Comments (0)