राजस्थान के अजमेर जिले में मौजूद पुष्कर बेहद खूबसूरत शहर है यहां आज 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) के बेटे की शादी है। पुष्कर में बेटे वैभव की शादी बहुत ही सादे समारोह में की जाएगी।
MP के सीएम के पुत्र वैभव का विवाह हरदा की शालिनी से होगा
सीएम मोहन यादव के पुत्र वैभव का विवाह हरदा जिले के रोलगांव निवासी सतीश यादव की पुत्री शालिनी से हो रहा है। शालिनी एक किसान परिवार से हैं और उनके पिता सतीश यादव हरदा के प्रतिष्ठित किसान हैं।
उज्जैन में हो चुके विवाह पूर्व के आयोजन
उज्जैन में विवाह पूर्व के आयोजन हो चुके हैं, यहां मातापूजन, गणेश पूजन परिवार के साथ किया जा चुका है। बाकी के सभी समारोह पुष्कर में ही हो रहे हैं। वही नीमच के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीधे पुष्कर के लिए रवाना हो गए। शादी समारोह में एमपी सीएम डॉक्टर मोहन यादव के परिवार और अतिथि शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम के पुत्र का वैवाहिक में भाजपा के कुछ बड़े नेताओं और उज्जैन के पारिवारिक संबंध वाले लोगों को निमंत्रण दिए हैं। वही, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत सहित देश की राजनीति के बड़े दिग्गज इस शादी समारोह में शामिल होंगे।
Comments (0)