मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि इस बार सूबे में गारंटी के साथ सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होने जा रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर चुनाव हारी थी, जिसमें गुना और शिवपुरी थी. 2019 में हमने गुना में जीत हासिल की और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे साथ हैं. केवल छिंदवाड़ा बची थी और पहले राउंड की वोटिंग के बाद निश्चित रूप से छिंदवाड़ा बीजेपी का हो चुका है. अब कुछ बचा नहीं है.
एमपी में कांग्रेस के ढाई लाख कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने के एक सवाल के जवाब में सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस के बारे में अब क्या कहूं, वह दो मुंही बात कर रही है. जब उनका कार्यकर्ता चला जाता है तो उसको गाली देते हैं. मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता आ रहे हैं. देशभक्त के आधार पर राजनीति करने वाले बीजेपी परिवार के साथ जुड़ रहे हैं. कांग्रेस में निराशा का वातावरण है. जो आंकड़ा है वो बिल्कुल ठीक है. अब मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस में कोई बचेगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि इस बार सूबे में गारंटी के साथ सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होने जा रही है
Comments (0)