मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत भी गरमाते जा रही है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे को घरेने से पीछे नहीं हट रहे है। छिंदवाड़ा में बाघेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री से राम कथा करवाने को लेकर कमलनाथ बीजेपी के निशाने में आ गए है। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कथा कराई, ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री से कथा कराने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर तंज कसा और कहा कि, ये चुनावी भक्ति है।
देश का विश्वास आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, जो लोग कभी राम का नाम लेने से भी परहेज करते थे, उन्हें काल्पनिक मानते थे; वो अब कथाएं करा रहे हैं। कांग्रेस की चुनावी भक्ति जनता देख रही है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद के दाग जिनके ऊपर लगे हैं, जिनको लग रहा है कि अब बचेंगे नहीं; वो सारी पार्टियां आज एक साथ आ रही हैं, लेकिन देश का विश्वास आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ है।
पुन: मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा कि, मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री 12 अगस्त को पुन: मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। यहां वे संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक एवं बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश को विकास की कई सौगातें भी देंगे, मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।
मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा
वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जो लोग 18 साल का हिसाब मांग रहे हैं, वो सुन लें... मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। विकास की कई परियोजनाओं का "विकास पर्व" के दौरान निरंतर लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 16 जुलाई से जारी विकास पर्व में अब तक 7 हजार 245 करोड़ की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। 36 हजार 348 करोड़ रुपये की 13 सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन हुआ। 83 सीएम राइज स्कूलों का प्रारंभ हो रहा है। नए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क निर्माण के 21 हजार 900 करोड़ रु के 1207 कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हो रहा है।
Read More: कमलनाथ ने एक बार फिर साधा शिवराज सरकार पर निशाना, बोले - एमपी में हर वर्ग परेशान है, हर तरफ भ्रष्टाचार चल रहा है
Comments (0)