कृषि मंत्री कमल पटेल ने फसल बीमा रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कर दिया है। रथों के द्वारा किसानों को फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित और प्रचार प्रसार करने का काम किया जाएगा कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, सरकार ने निर्णय लिया है कि फसलों की क्षतिपूर्ति बीमा के माध्यम से करेंगे। किसान से सिर्फ 1.5 और 2 फीसदी प्रीमियम लिया जाता है बाकी प्रीमियम सरकार भर्ती है।
कांग्रेस किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाती
उन्होंने कहा कि, फसल खराब होने पर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसानों से प्रीमियम के तौर पर सिर्फ 5130 करोड रुपए लिए हैं और 30,000 हजार करोड़ से ज्यादा दिए गए हैं। कांग्रेस किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाती है। कांग्रेस के राज में कभी किसानों को राहत नहीं मिली बीमा नहीं मिला। खाद बिजली में भी किसानों को बड़ी राहत दी जा रही है। किसानों की आय दोगुनी करने में हमने सफलता प्राप्त की है। वहीं छोटे किसानों को केंद्र और राज्य की सरकार 12 हजार रुपये प्रति वर्ष दे रही है। किसान मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की ही सरकार बनाएंगे।सीधी मामले पर बोले कमल पटेल
सीधी मामले को लेकर उन्होंने कहा कि, जो घटना हुई वह दुखद है, उसकी निंदा करते हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा
वहीं एमपी के सीधी में एक विक्षिप्त पर पेशाब करने के मामले में राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कड़ा ऐक्शन लेने की बात कही है। गृह मंत्री ने कहा कि, आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। इसके साथ में गृह मंत्री नरोत्तम मित्रा ने कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि, कांग्रेस धर्म की राजनीति करती है। इसलिए वो धर्म के चश्मे से हर चीजों को देखती है।Read More: महिलाओं के बाद अब युवाओं पर टिकी नजर, चुनाव से पहले यूथ पर सत्ता और संगठन का फोकस
Comments (0)