रायपुर - Strictness begins in assembly elections राजधानी में मंगलवार विधानसभा चुनाव में सख्ती शुरू हो गई है। पुलिस ने गुंडे, बदमाश, वारंटी और निगरानी शुदा की धरपकड़ तेज कर दी है। पहले ही दिन पुलिस ने 106 वारंटी और 87 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। जिसमें से 15 वारंटी 7 साल से फरार थे जिसके तलाश पुलिस कर रही है। बदमाशों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्यवाही की जा रही है। जिसमें से 2 बदमाशो को जिला बदल किया गया।
Comments (0)