Amit Shah - बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को महाविजय उद्घोष जनसभा में शामिल होने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री (Amit Shah ) की सुरक्षा को लेकर पुलिस, प्रशासन पूरी तरह से सजग है। पूरे शहर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 आईपीएस अधिकारी, 22 एएसपी, 68 एसडीओपी के अलावा लगभग 2 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
छिंदवाड़ा जिला पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ माना जाता है
मध्यप्रदेश का छिंदवाड़ा जिला पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और यहां आदिवासी समुदाय की आबादी लगभग 35 से 40 फीसदी है। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में छिंदवाड़ा कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है, लेकिन बीजेपी कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने की पुरजोर तैयारी कर रही है। इस लिहाज से अमित शाह का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।
Amit Shah की सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा चुकी है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर CSP अमन मिश्रा ने जानकारी देता हुए बताया कि, सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा चुकी है। 10 आईपीएस अधिकारियों के हवाले मोर्चा रहेगा। इन अधिकारियों में 3 DIG और 7 SP शामिल है। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को संभालने प्रदेशभर से आए अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अस्पताल में रिकवरी रूम, डाक्टरों की टीमें तैनात है।
पुलिस ग्राउंड में डाक्टरों की 2 टीमें होगी
CSP अमन मिश्रा ने आगे बताया कि, पुलिस ग्राउंड में डाक्टरों की 2 टीमें होगी और इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में 1 टीम की ड्यूटी लगाई गई है। सभी पाइंट पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में इमरजेंसी यूनिट में डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ ओटी के समीप चिकित्सकीय उपकरण, दवाओं से लैस रिकवरी रूम बनाया गया है।
बाहरी वाहनों की शहर में एंट्री नहीं रहेगी
CSP मिश्रा ने बताया कि, बाहरी वाहनों की शहर में एंट्री नहीं रहेगी। बाहर से आने जानें वाले सभी वाहनों को रिंगरोड से जाना होगा। शासकीय वाहन/आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक शहर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें - Ladli Behna Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें किसे और कैसे मिलेगा योजना का लाभ, ये है जरूरी दस्तावेज
Comments (0)