सीखो कमाओ योजना पर एमपी के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि, आज सीएम सीखो कमाओ योजना शुरु करने जा रहे हैं। इस योजना से बेरोजगारों को आत्मबल मिलेगा, राज्य की 11 हजार कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
गांधी परिवार पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
वहीं कांग्रेस की बैठक पर नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि, गांधी परिवार जब भी आता है, कांग्रेस के लोग बैठक करते हैं और अभी तो चुनाव का समय है। कोरोना और बाढ में कोई कांग्रेसी दिखा था क्या ? जब ओला पड़ा, बाढ आई तो सीएम शिवराज सिंह जगह जगह गए। कांग्रेस की ओर से 66 सीटों पर जल्दी उम्मीदवार घोषित करने पर एमपी के गृहमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस भीड़ बढ़ाने का काम करती रहती है, इसलिए कांग्रेस जल्दी टिकट घोषित करने की बात करती है।
मुख्यमंत्री कॉलेज की छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए शुरू की गई "मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना" के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आवेदकों की पंजीयन प्रक्रिया का रवीन्द्र भवन भोपाल में दोपहर 12 बजे शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक युवा का पोर्टल पर पंजीयन फॉर्म भरवायेंगे और उसे योजना की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री कॉलेज की छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे।
Comments (0)