भोपाल में शराब कारोबारी कानून तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस समय दूध की दुकानें खुलती हैं उस समय शराब की दुकानें खोलके बैठे हैं। करोंद में शराब दुकान संचालक ने सुबह 6:45 बजे ही शराब दुकान खोल ली, जबकि शराब दुकान खोलने का समय सुबह 8:30 बजे हैं। दुकान का लाइसेंस रामस्वरूप शिवहरे का है।
3 दुकानों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की
आबकारी विभाग ने लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया है। तय समय रात 11:30 बजे के बाद शराब दुकान खुली पाए जाने पर पिपलानी और अन्ना नगर की शराब दुकान पर भी 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। कुल 3 दुकानों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की।टीमों ने सुबह और रात को निरीक्षण किया
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि बीते दिनों शहर के अलग-अलग इलाकों से सुबह जल्दी और देर रात तक शराब दुकानें खुलने की सूचना मिल रहीं थी। ऐसे में टीमों ने सुबह और रात को निरीक्षण किया। इस दौरान तीन कंपोजिट शराब दुकानें पर प्रकरण बनाए गए। इनमें लाइसेंसी विजय सिंह की पिपलानी कंपोजिट शराब दुकान और लाइसेंसी भोले विश्वनाथ की अन्ना नगर कंपोजिट शराब दुकान तय समय 11:30 बजे के बाद खुली पाई गई थीं। लाइसेंसी रामस्वरूप शिवहरे की करोंद चौराहा की शराब दुकान सुबह 6:45 बजे खुली पाई गई।Read More: मध्य प्रदेश में सिर्फ एक परिवार के लिए चुनाव आयोग ने बनाया पोलिंग बूथ, जानें क्या है वजह
Comments (0)