मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन के पास हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) गुरुवार (27 अप्रैल) शाम एक गाय से टकरा गई। जिससे ट्रेन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बोनट खुल गया। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई।
अधिकारी के मुताबिक, रानी कमलापति को जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम सवा छह बजे गाय से टकराई थी। ट्रेन करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक गाय अप्रत्याशित रूप से ग्वालियर क्षेत्र में डबरा की ओर जा रही रेल पटरी में जा घुसी। अधिकारी के अनुसार, क्षतिग्रस्त हिस्से में आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस के पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। वंदे भारत ट्रेन में पशुओं और मवेशियों के टकराने की घटनाओं से रेल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। रेलवे द्वारा इन्हें रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने Vande Bharat Train को दिखाई थी हरी झंडी
बता दें एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को रानी कमलापति (भोपाल) और हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के बीच इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। अभी इसे चले हुए एक महीना भी नहीं हुआ और इसके साथ हादसा हो गया। गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली स्टेशन तक जाने में 7 घंटे 50 मिनट का समय लेती है।
Read More: Kamal Nath ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र, कहां डिंडोरी मामले की हो उच्च स्तरीय जांच
Comments (0)