Bhopal: मध्य प्रदेश में लंबे समय बाद एक बार फिर कोरोना (MP Corona update) ने दस्तक दे दी है। बता दें कि एमपी में कोरोना के नए मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के आठ नए मरीज मिले। इसमें इंदौर में 6 और भोपाल में 2 संक्रमित मिले है।
एक्टिव केस कि संख्या 13 हुई
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश (MP Corona update) में 459 लोगों के सैंपल जांच करने लिए गए थे। इनमें भोपाल और इंदौर में आठ संक्रमित मिले है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई। इससे इंदौर में 8, भोपाल में 4 और ग्वालियर में 1 एक्टिव मरीज है। शुक्रवार को एक मरीज ठीक हुआ। प्रदेश में अब तक 10 लाख 54 हजार 959 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 44 हजार 169 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण सरकारी आकड़े के अनुसार 10 हजार 777 की मौत हो चुकी है।
देश में कुल इतने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बीते दिन के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 2,439 थी, जबकि 01 मार्च को इनकी संख्या 2,335 दर्ज की गई थी। तो वहीं सक्रिय मामले आज बढ़ कर 2,525 के पास पहुंच गए है। जबकि 1 मार्च को 268 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 फरवरी को 240 नए मामले मिले थे। इन आकंड़ो से यह स्पष्ट हो रहा है कि कोविड के मामले में फिर से इजाफा होने लगा है।
इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन
देश भर में कोरोना से लड़ने के लिए और इसे खत्म करने के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया गया था। हालांकि वह कहीं हद तक सफल भी हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश भर में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
Comments (0)