Bhopal: मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में आज 2023-24 (MP Budget 2023) का बजट पेश किया। इसमें कुछ घोषणाएं ऐसी है जिससे प्रदेश की तस्वीर बदलने का प्रयास किया है। इसमें रोजगार से लेकर खेल को शामिल किया गया है। फूलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा 900 सीएम राइज स्कूल खोलने और 1700 नए शिक्षक की भर्ती की जाएगी। इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रावधान किया है।
ये है बजट की प्रमुख घोषणाएं
महिला स्वसहायता के लिए 660 करोड़
कृषि उपार्जन योजना 1000 करोड़
दो साल में 17000 नए शिक्षक की भर्ती होगी
किसान कल्याण योजना 3200 करोड़
किसानों को 10हजार की आर्थिक सहायता
मप्र मिलेट मिशन के लिए 1000 करोड़
900 सीएम राइस स्कूल खोले जाएंगे
खेल विभाग में 738 करोड़
मुख्यमंतत्री कोशल योजना के लिए 1000 करोड़
लाड़ली (MP Budget 2023) लक्ष्मी योजना 929 करोड़
आहार अनुदान योजना 300 करोड़
इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रावधान
सड़क के लिए 10182 करोड़
सिचाई परियोजना 11500 करोड़
घुमंतु जाति रोजगार योजना के 252 करोड़ रुपये
हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव
सांची
को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा
गोशालाओं का निर्माण कराया जाएगा
आयुष के 200 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएगी
स्पोटर्स टूरिज्म को बढ़ावा
फूलों की खेती को बढ़ावा
लिंगानुपात 927 से 956 हुआ
रोजगार मेले का आयोजन
Comments (0)