लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही समय बचा है। सभी पार्टियां चुनावी प्रचार के साथ अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में जुटी है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं की तरफ से एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप और वार-पलटवार देखने को मिल रहे हैं, इसी क्रम मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया को दिग्विजय ने 'कायर' बता दिया। इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, मुझे जो करके दिखाना था, दिखा दिया है।
दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा कि, बहादुरी तो वो होती है कि, जिससे लड़ाई लड़ रहे हो, जीतो या हारो, लड़ाई जारी रखना चाहिए।
Comments (0)