MP NEWS - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय सेना की हाई प्रोफाइल बैठक होने वाली है। सेना की इस महत्वपूर्ण बैठक में जल, थल और वायु सेना के अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। (MP NEWS) आपको बता दें कि, इस बैठक में भविष्य में होने वाले युद्धों पर गहराई से मंथन किया जाएगा। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पूरे शहर को छावनी में बदल दिया जाएगा। इसके अलावा भोपाल में खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हो गई हैं।
राजधानी भोपाल में 1 अप्रैल को है बैठक
बता दें कि, भारत-चीन सीमा विवाद के चलते यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सेना ने इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए राजधानी भोपाल को चुना है। बता दें कि, भोपाल में होने वाली ये बैठक 1 अप्रैल को है। जिसे कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में रखा गया है। देश की सबसे बड़ी बैठक के लिए राजधानी में पैरामिलेट्री फोर्स की तैनाती की जा रही है। वहीं दूसरी ओर खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड़ पर कर दिया है।
तीनों सेना अध्यक्षों के साथ पीएम और रक्षा मंत्री होगे बैठक में शामिल
जानकारी के अनुसार, सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। बताया जा रहा हैं कि, इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों व भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा।
खुफियां एजेंसियां अलर्ट पर
वहीं सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक को लेकर भोपाल में खुफियां एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवानों को मध्यप्रदेश के बाहर से बुलाया गया हैं।
बैठक स्थल के आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरु
वहीं सेना की इस हाई प्रोफाइल बैठक और पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर बैठक स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरु हो गई है। वहीं इस बैठक के लिए कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां भी शुरु कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, बोले- ‘2025 तक भारत टीबी मुक्त होगा’
Comments (0)