छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा हैं वैसे-वैसे बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी तेज होते जा रही हैं (BJP)। इस सियासी बयानबाजी में अब कई मुद्दों पर सियासत देखने को मिलती हैं| और अब यह सियासत कई अलग-अलग रूप लेती नजर आ रही हैं|
BJP में दो गुट की बात
जिसमें एक नया रूप तब देखने को मिला जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह कहा कि अब बीजेपी में दो गुट हैं| दरअसल कुछ दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साढ़े चार सालो में किये गए कार्य पर सवाल खड़े कर दिए थे इसी बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा प्रदेश अध्यक्ष आजकल तरह-तरह के बयान देते रहते हैं |
बुलडोजर और योगी आदित्यनाथ की बात
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनके बयान से लगता हैं बीजेपी में दो फाड़ हो चुकी हैं| अरुण साव का विश्वास अब मोदी-शाह से हट चुका हैं| अब वें बुलडोजर की बात करते हैं अरुण साव अब विश्वास कर चुके हैं कि मोदी और शाह का जादू उतर चुका हैं|
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
प्रधानमंत्री का काम पुरे देश के लिए हैं और योगी आदित्यनाथ का काम उतरप्रदेश के लिए आगे उन्होंने कहा कि देश के बाकी मुख्यमंत्रियों के लिए योगी आइडल हैं उनके काम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समझ ले वह जो कुछ भी कर रहें हैं आने वाले समय में बुलडोजर के लिए तैयार रहें|
Mohan Markam ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- ‘छग भाजपा नेताओं में अब नहीं रह गई वह बात’
Comments (0)