Bhopal: प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी तैयारियों में धार देना तेज कर दी हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) से रोज की ही तरह आज भी सवाल पूछा। सीएम ने कहा मित्रों, आप सवाल की बात कर रहे थे। जवाब तो वह देते नहीं हैं लेकिन सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उनका एक और महा झूठ पत्र बनाने का अभियान चल रहा है। पहले के झूठ पत्र को मैं बेनकाब कर रहा हूं।
कांग्रेस (Congress) और कमलनाथ (Kamal Nath) जी ने माताओं-बहनों को वचन देते हुए कहा था, "ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन देंगे और उनको प्रशिक्षण देंगे।" अब यहां तो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahna Yojana) बन रही है। उन्होंने 10 सिलाई मशीनों का वचन दिया और पूरा नहीं किया। सवाल तो उठेंगे, जवाब उनको देना चाहिए नहीं तो जनता देखेगी।
606 लोकार्पण हो चुके
जो हमारी विकास यात्रा चल रही है निरंतर विकास के काम करते हुए आगे बढ़ रही है। अब तक विकास यात्रा में 20 हज़ार 606 लोकार्पण हो चुके हैं। 15 हज़ार 457 भूमि पूजन हुए हैं। 20 हज़ार 606 काम ऐसे हैं जो पूरे हो गए हैं उनको लोकार्पित किया गया है लेकिन कांग्रेस को यह विकास नहीं दिखता। अब वो देखना नहीं चाहते तो नहीं दिखेगा लेकिन जमाना देख रहा है। जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए लगातार नवाचार करते हुए विकास यात्रा आगे बढ़ रही है। ये भी पढे़- Bhopal AIIMS: भोपाल एम्स में मरीजों को भोजन में मिलेगा मिलेट्स, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने की तारीफ
नवाचार करते हुए आगे बढ़ रही
आज एक नवाचार का मैं जिक्र करूंगा। देवास जिले में मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल यह अभियान जन सहयोग से चलाया जा रहा है और 1700 प्राथमिक स्कूल तथा माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का संकल्प लिया गया है। निरंतर हमारी यात्रा अनेकों नवाचार करते हुए आगे बढ़ रही है।
ये भी पढे़- Kamal Nath : सवाल पर सवाल, कमलनाथ ने कहा – शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए
Comments (0)