होली की छुट्टी के बाद अब मध्य प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए फिर से नामांकन का दौर शुरू होगा। मंगलवार का दिन मेगा नामांकन वाला होगा, क्योंकि एक तरफ छिंदवाड़ा में पूरी कांग्रेस पार्टी नकुलनाथ के नामांकन में शामिल होगी, वहीं मंडला और बालाघाट में भी कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामाकंन जमा करेंगे। बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए सबसे पहले सीधी में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा का नामांकन जमा हुआ था।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। उम्मीदवारों के ऐलान के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी जारी है। इसी बीच छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आज मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।
Comments (0)