भिंड के मालनपुर इलाके में जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीण और जमीन खरीददार के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से मौके पर एसपी कलेक्टर सहित करीब आधे दर्जन थाने की पुलिस बल तैनात है।
क्या था मामला
दरअसल, पूरा मामला -भिंड के मालनपुर थाना इलाके के लहचूरा गांव का है। जहां जाधव फार्म हाउस की 133 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार देर शाम ग्रामीणों ओर कॉलोनाइजर्स के बीच विवाद हो गया। फसल को नष्ट कर बाउंड्री बनाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान कॉलोनाइजर पक्ष के अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। कॉलोनाइजर रामनरेश सिकरवार का आरोप है कि ग्रामीण कॉलोनाइजर से टेरर टैक्स की मांग कर रहे थे कॉलोनाइजर द्वारा टेरर टैक्स नहीं देने पर फायरिंग शुरू कर दी गई।
50 सालों से कर रहे हैं खेती
जानकारी के अनुसार, मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित जाधव फार्म हाउस की 15,00 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे। जाधव फार्म हाउस मालिक स्वर्गीय डीके जाधव के परिजनों ने 133 बीघा जमीन मानव सेवा संस्थान और राजराजेश्वरी डेवलपर्स के संचालक रामनरेश सिंह सिकरवार को बेच दी थी। कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी थी। रविवार देर शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो आधा सैकड़ा से अधिक हथियार बंद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया। कॉलोनाइजर का आरोप है कि जिन लोगों से उन्होंने जमीन खरीदी है, उनको सारा भुगतान कर दिया है, और जो लोग जमीन को कब्जा किए हुए थे उनको भी मुआवजा दे दिया गया था। लेकिन साढे 1300 बीघा जमीन पर कब्जा करने वालों में डर था कि उनकी जमीन भी छीन ली जाएगी। डर के चलते आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण एकत्रित होकर बाउंड्री वॉल के कार्य को रोकने पहुंच गए।
Comments (0)