मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। होशंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा के समर्थन में रायसेन के उदयपुर में आयोजित जनसभा में जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार और उसकी नीतियों को जनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि पीएम मोदी का 10 साल का शासन तो केवल एक ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है। हम यह पूछना चाहते हैं कि यदि 1,200 रुपये का सिलेंडर इन्होंने बेचा, तो अब 4,000 का सिलेंडर और 400 का पेट्रोल-डीजल पूरी पिक्चर का हिस्सा होगा?
देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब अगले चरण के मतदान के लिए अपने सियासी मोर्चों पर तैनात हो चुकी हैं। बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है। बीजेपी के 'पिक्चर अभी बाकी है' बयान पर जीतू पटवारी ने भी चुटकी ली है।
Comments (0)