भाजपा 14 सीटों पर घोषित कर सकती है लोकसभा प्रत्याशीयों के नाम। दिल्ली में होगी मध्य प्रदेश के भाजपा लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 14 सीटों पर घोषित होंगे नाम। भोपाल में रायशुमारी की रिपोर्ट पर हुई चर्चा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सूची लेकर पहुंचे दिल्ली। मप्र के मंत्रियों और संगठन नेताओं द्वारा सभी संसदीय सीटों पर रायशुमारी करवाई गई थी। चुनाव समिति की बैठक में 23 सीटों पर नामों को लेकर हुई चर्चा।
आज 28 फरवरी को मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक होगी। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इसके अलावा एमपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।
Comments (0)